Skip to main content

कल पानी पर हुई चर्चा में विपक्षी दल ने कांग्रेस को घेरा

  • बिगड़े बिजली तंत्र से लोग नाराज

RNE, BIKANER.

विधानसभा में आज राज्य की बिजली की स्थिति पर चर्चा होगी। कल पानी पर चर्चा हुई। बिजली व पानी के मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को सदन व सड़क, दोनों पर घेरने में लगी हुई है।

कल जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि कल बिजली पर चर्चा है, विधायक उसके लिए तैयारी करके आयें। ताकि सदन में सार्थक बात जन हित की हो सके।

तेज गर्मी के बीच बिगड़े बिजली तंत्र को लेकर विपक्ष हमलावर है। एक तरफ बिजली की कमी है तो दूसरी तरफ सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में दो बार बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले फ्यूल चार्ज बढ़ाया गया और 1 अगस्त से स्थायी चार्ज में भी बढ़ोतरी कर दी गई। पिछली सरकार की 100 यूनिट फ्री बिजली योजना को भी छोटा कर दिया गया है। इन मुद्धों पर कांग्रेस सदन में सरकार को घेरेगी। जिससे आज सदन में हंगामे की संभावना है। वहीं अनेक जिलों में आज कांग्रेस बिगड़ी बिजली व्यवस्था व बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन भी कर रही है।