आज आसमान साफ रहेगा और बीकानेर में अच्छी धूप भी खिलेगी
आरएनई, बीकानेर।
कल दिन का न्यूनतम तापमान घटने से शाम के बाद बढ़ी सर्दी का असर रात को दिखाई दिया। मगर सुबह आकाश खुला था और ठंड का असर भी कम हो गया। सुबह न तो हवा में ज्यादा ठंडक थी और न शीत लहर जैसी कोई बात थी।
कल दिन का अधिकतम तापमान तो 22.5 डिग्री रहा। मगर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से अधिक गिरकर 8.8 डिग्री पर आ गया। गनीमत इस बात की थी कि ह्यूमेडिटी केवल 35 प्रतिशत थी, मगर हवा की गति 3.7 किमी प्रति किमी प्रति घंटा थी जिसके कारण शाम से सर्दी बढ़ी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बीकानेर का मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।