
महिला – बाल विकास विभाग में होगी 314 पदों पर भर्ती, विभाग ने इन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे, 7 मई अंतिम तिथि
RNE Network.
महिला एवं बाल विकास विभाग में 314 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए विभाग ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।ये पद निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों के अधीन ग्राम पंचायत अथवा वार्डो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह और सहायिका के स्वेच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पद हैं। इन 314 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 7 मई शाम 5 बजे तक सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में आवेदन जमा कराने होंगे। विभाग की वेबसाइट व सम्बंधित सीडीपीओ कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भर्ती की जानकारी व शर्ते देखी जा सकती है।