Movie prime

बीकानेर में चोरों के हॉसले बुलंद,थम नहीं रही चोरी की घटनाये

 
आरएनई बीकानेर।  सोलर प्लांट में अनाधिकृत रूप से घुसकर चोर लोहे के पाइप चोरी कर ले गए। इस संबंध में नाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिन्याला,नोखा निवासी जगदीश जाट की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसने जयमलसर सोलर प्लांट में काम करने का ठेका ले रखा है । प्लांट में अनाधिकृत रूप से घुसकर चोर लोहे के पाइप चोरी कर ले गए । बीकानेर में चोरों के हॉसले बुलंद,थम नहीं रही चोरी की घटनायेजबकि दूसरे मामले में रायसर इंडस कंपनी के मोबाइल टावर के सुरक्षा अधिकारी मोतीराम कुम्हार की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोर मोबाइल टावर के उपकरण चोरी कर ले गए । पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बीकानेर में चोरों के हॉसले बुलंद,थम नहीं रही चोरी की घटनाये बीकानेर में चोरों के हॉसले बुलंद,थम नहीं रही चोरी की घटनाये बीकानेर में चोरों के हॉसले बुलंद,थम नहीं रही चोरी की घटनाये

FROM AROUND THE WEB