
चोरों ने बांके बिहारी को भी नहीं छोड़ा, एक बैंक अधिकारी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये चोरी करने का है उस पर आरोप
RNE Network.
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दानपत्रों से धन चुराने में भी चोर को शर्म नहीं आई। भगवान के भंडार पर भी हाथ साफ करने से वे बाज नहीं आये। चोरी करने वाला भी कोई साधारण इंसान नहीं, एक बैंक अधिकारी था।बांके बिहारी के दानपत्रों से करीब 10 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में केनरा बैंक के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अभिनव सक्सेना के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मंदिर के दान पात्र से नोटों की गिनती के दौरान आरोपी को नोटों के बंडल कपड़ों में छिपाते सीसी टीवी में देखा गया। शिकायत के बाद पुलिस ने 1.28 लाख रुपये मौके पर, जबकि 8.55 लाख रुपये उनके घर से बरामद किए। अधिकारी को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।