Movie prime

JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा चोर अस्पताल में भर्ती

 
RNE NETWORK . घर में चोरी करने की नीयत से घुसे चोरों ने फांसी लगा ली। इस घटना में एक चोर की मौत हो गई जबकि दूसरे चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मामला राजधानी जयपुर के करधनी इलाके के सरस्वती विहार का है। जानकारी के अनुसार जयपुर के करधनी इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरी करने के लिए दो चोर मान सिंह और मोहित उसमें घुस गए। JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घर के मेन गेट में बाहर से ताला जड़ दिया इससे दोनों चोर घबरा गए और अंदर फांसी लगा ली, घटना में एक चोर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती   ये हैं पूरा मामला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात को मान सिंह और मोहित चोरी करने के लिए धर्मेंद्र चौधरी के मकान में घुसे थे। दोनों चोरों ने गहने और रुपये तलाशने के लिए अलमारियों के लॉक तोड़े तो शोर-शराबा सुन पड़ोसी की आंख खुल गई। उसने बाहर आकर देखा तो धर्मेंद्र के मकान का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद और भी लोग जाग गए, मकान को घेरकर लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया, जिसके बाद चोरों ने फांसी लगा ली। JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती JAIPUR : घटना में एक चोर की मौत हो गई, दूसरा  चोर अस्पताल में भर्ती

FROM AROUND THE WEB