Skip to main content

तबादलों की आस लगाए शिक्षकों को करना होगा इंतजार, सरकार ने कहा अभी तबादलों पर रोक

  •  नीति बनने के बाद ही होंगे इनके तबादले
  •  विधानसभा में सरकार ने जवाब दिया

RNE, State Bureau

राज्य के लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षको को इस साल भी तबादले का लाभ नहीं मिलेगा। घर आने की उनकी चाह इस बार भी अधूरी रहेगी। लाखों शिक्षक वर्षों से तबादले के जरिये राहत की आस लगाये हुए थे, उनको नई सरकार ने भी निराश किया है।

पिछली और उससे पहले की सरकारों ने भी केवल तबादलों का आश्वासन दिया, कभी वादा पूरा नहीं किया। राज में आने से पहले इस सरकार ने भी वादा किया था। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी तबादलों पर रोक है और तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले भी अभी नहीं होंगे।

विधायक कैलाश वर्मा के सवाल के जवाब में सरकार ने इस आशय का लिखित में जवाब दिया है। सरकार ने जवाब में कहा है कि वर्तमान में राज्य सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध है। तबादला नीति बनने के बाद ही तबादले होंगे।