Skip to main content

सलूंबर से तीसरी बार भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

RNE, BIKANER

राजस्थान के उदयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती सलूंबर के भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। लगभग 65 वर्ष के मीणा को अचानक तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था लेकिन मौत के कारणों का पुख्ता खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। मीणा लगातार तीसरी बार विधायक हैं। वे तब सर्वाधिक चर्चा में रहे थे जब उनकी पत्नी ने पंचायत राज का चुनाव लड़ा जिसमें गलत मार्कशीट के आरोप के चलते बतौर अभिभावक विधायक मीणा को जेल जाना पड़ा।

पंचायत समिति सदस्य से राजनीतिक सफर शुरू :

सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव के अमृतलाल मीणा ने साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में ​प्रतिपक्ष नेता बने। वे पहली विधायक विधायक साल 2013 में चुने गए। उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था।


उसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे।