Skip to main content

ये तस्वीर राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास की है, बिजली बंद है, मोमबत्ती से काम चल रहा है, जानिये क्यों!

RNE Jaipur- Rajasthan.

राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास की एक तस्वीर सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल के निवास पर कार्यालय में दफ्तर का कामकाज चल रहा है लेकिन बत्ती गुल है। कर्मचारी-अधिकारी मोमबत्ती की रोशनी में काम कर रहे हैं। यह जानकर आश्चर्य ज्यादा होगा कि ऐसा कुछ मिनिटों के लिए नहीं वरन पूरा एक घंटा लाइट बंद रही है और मुख्यमंत्री निवास के जरूरी काम मोमबत्ती की रोशनी में हुए।

लाइट खराब नहीं, जानबूझकर बंद की :

ऐसा नहीं है कि किसी फॉल्ट की वजह से CMR की बिजली गुल हो । वास्तविकता यह है कि शनिवार रात यहां जान-बूझकर 08:30 से 09:30 बजे तक एक घंटा लाइट बंद कर दी गई थी। दरअसल 22 मार्च को Earth Hour के चलते सीएम भजनलाल ने खुद अपनी पहल से एक घंटे बिजली बंद करवाई। इस दौरान सीएम हाऊस अंधेरे में डूबा रहा। ऑफिस में जरूरी काम के लिए मोमबत्ती जलाई गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा

” माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: ” इस वर्ष Earth Hour 2025 का विषय “Switch Off for the Planet” रखा गया है, जो हमें न केवल जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए, बल्कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील भी की थी “मेरा आप सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि रात 8:30 से 9:30 बजे तक, एक घंटे के लिए अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विद्युत उपकरणों का उपयोग पूर्णतः बंद करें। इस छोटे से प्रयास से हम सभी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित पृथ्वी का निर्माण कर सकते हैं।”इस अपील का असर भी हुआ। कल 22 मार्च को पूरे देश में अर्थ ऑवर के चलते कुछ देर के लिए हर जगह लाइट को बंद किया गया। खासतौर पर सरकारी और गैर-जरूरी इमारतों की लाइटें 60 मिनट के लिए बंद रहीं।क्या है अर्थ ऑवर:

हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को दुनियाभर के लोग एक साथ मिलकर अर्थ ऑवर मनाते है। सभी लोग एक घंटे के लिए अपनी गैर-ज़रूरी लाइटें बंद कर देते हैं. इसी को ‘अर्थ ऑवर’ कहा जाता है।