इस बार चारों धामों में 44 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये
RNE Network
उत्तराखंड के चारों धाम में इस बार दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक थी। अधिकृत जानकारी के अनुसार इस बार चारों धामों में 44 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अभी एक धाम बदरीनाथ का खुला है, ये 17 नवम्बर को बंद होगा। तब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कल रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन प्रवास के लिए श्रद्धालु डोली लेकर प्रस्थान कर गये। प्रदेश के चारों धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को सुबह 8.30 बजे केदारनाथ व दोपहर 12.04 बजे यमुनोत्री के कपाट बंद कर दिए गए। शनिवार को गंगोत्री के कपाट बंद किये गए थे।