
इस बार 50 हजार वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थयात्रा, गत वर्ष से 20 हजार अधिक तीर्थयात्री शामिल करने की योजना
RNE Network.
देवस्थान विभाग राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराता है। इस तरह की एक सरकारी योजना है। देवस्थान विभाग तीर्थयात्रा योजना में गत वर्ष के मुकाबले इस बार 20 हजार अधिक यात्री योजना में शामिल करेगा।गत वित्तीय वर्ष में देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए 30 हजार लोगों को भेजा गया था। इस साल 50 हजार को रेलमार्ग से तीर्थाटन कराया जायेगा। हवाई यात्रा के लिए बीते साल के अनुसार 6 हजार नागरिकों का ही कोटा है।