Skip to main content

इस साल 1.75 लाख लोग कर सकेंगे हज यात्रा, भारत के लिए हज यात्रा की ये संख्या हुई निर्धारित

RNE Network

इस बार भारत से हज यात्रा कर सकने वाले यात्रियों की संख्या का निर्धारण हो गया। हज के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं, इस कारण हर देश के लिए हज यात्रा होने से पहले संख्या का निर्धारण किया जाता है। ताकि वहां उनकी सुविधाओं में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

भारत से इस वर्ष 1.75 लाख लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। जेददा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने सऊदी हज एवं उमरा मंत्री के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।