निष्क्रिय और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पदाधिकारियों पर सख्त कार्यवाई की तैयारी
- अनुशासन समिति की बैठक आज होगी
- चार साल बाद हो रही है बैठक
- 20 से ज्यादा मामलों पर चर्चा
RNE, State Bureau
विधानसभा व लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों पर अब कांग्रेस अनुशासन का डंडा चलायेगी। ऐसे लोगों पर कार्यवाई करने के लिए आज शनिवार को कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक हो रही है।
अनुशंसा समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना के साथ समिति के सदस्य शकुंतला रावत, हाकम अली और विनोद गोठवाल बैठक में शामिल होंगे। अनुशासन समिति के गठन के बाद ये पहली बैठक हो रही है।
20 से ज्यादा मामलों पर चर्चा
पार्टी सूत्रों के अनुसार अनुशासन समिति के पास चुनावों में भितरघात करने और पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करने की 20 से ज्यादा शिकायतों को भेजा गया था। इस पर चर्चा होगी और ऐसे लोगों पर कार्यवाई की अनुशंसा कर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्त्व को भेजी जायेगी।