कपिल – राजपाल सहित 4 हस्तियों को पाक से धमकी, जोगेश्वरी की एक स्कूल को भी बम की धमकी का ई-मेल
RNE Network
मुंबई में चार बड़ी हस्तियों को मिली धमकी के बाद से बहुत ही हलचल है। कुछ दिन पहले अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था। बॉलीवुड में इस तरह की घटनाओं से खलबली मची हुई है।
अभिनेता कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से ई – मेल के जरिये धमकी मिली है। इन चारों को जान से मारने की धमकी मिली है। ई – मेल में लिखा है कि हम आपकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई के जोगेश्वरी के एक स्कूल को गुरुवार को बम की धमकी का ई – मेल मिला है।