Skip to main content

RAM DEVRA : पुलिस के साथ ईआरटी, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क, चप्पे-चप्पे पर नजर

RNE, NETWORK (POKHRAN-BIKANER) 

करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था केन्द्र रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के रूणीचा धाम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी मिली है। पोकरण रेलवे स्टेशन पर यह चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस सहित केन्द्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई है। चूंकि रामदेवरा में मेला भरा है और लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं ऐसे में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

हालांकि प्राथमिक तौर पर यह किसी शरारती तत्व की कार्रवाई दिख रही है लेकिन सुरक्षा एजेंसिया इस मामले में कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल ने http://rudranewsexpress.in को बताया कि मेलास्थल पर पहले ही काफी जाब्ता लगा है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है।

इसके बाद ईआरटी, बीडीएस जैसी एजेंसियों अधिकारी-टीम भी पहुंच चुके हैं। इसमें डीवाइएसपी किशोरसिंह की अगुवाई में एक टीम पूरी जांच-पड़ताल कर रही है।

जानिये क्या है मामला, कैसी चिट्ठी, कहां मिली : 

दरअसल पोकरण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कांस्टेबल को एक पत्र मिला। टूटी-फूटी हिन्दी भाषा में लिखे गए इस पत्र को लिखने वाले ने नीचे अपना नाम “सेवक” लिखा। नसीहत देने वाले इस पत्र में लिखा है “आतंकी कपड़े के घोड़े में बम रखकर मंदिर को उड़ा सकते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में चढ़ावे के लिए आने वाले घोड़ों की जांच व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तलाशी लेकर ही उन्हें प्रवेश दें, ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।”

हाई अलर्ट 🚨 : मंदिर खाली करवाया, सारे घोड़े हटवाए :  

File

पत्र मिलने के बाद पुलिस, सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। रामदेवरा कस्बे और बाबा रामदेव के समाधि स्थल परिसर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. बाबा रामदेव मंदिर परिसर को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में रखे कपड़े के घोड़ों को भी बाहर ले जाया गया है। एटीएस और बम निरोधक दस्ते को भी सूचना देकर रामदेवरा बुलाया गया है।