Movie prime

उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज

 
  •  रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज
RNE NETWORK भाजपा ने उप चुनाव के लिए जैसे ही उम्मीदवार घोषित हुए, असंतोष भी फूट पड़ा है। तीन सीटों रामगढ़, सलूम्बर व झुंझनु में नेताओं के समर्थक टिकट के विरोध में सड़क पर उतर आये हैं। भाजपा ने 7 में से 6 सीट पर उम्मीदवार घोषित किये हैं। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज पार्टी उम्मीदवारों के विरोध में दूसरे दावेदार व उनके समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की बात कहने लगे हैं। वहीं भाजपा का प्रदेश नेतृत्त्व इस असंतोष को थामने के लिए भी सक्रिय हो गया है। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज यहां विरोध के स्वर रामगढ़ में उम्मीदवार सुखवंत सिंह के विरोध में बगावत शुरू हुई है। कई पदाधिकारियों ने इस्तीफे भी सौंप दिए हैं। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। वे कल मंगलवार को कोई फैसला करेंगे। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज झुंझनु में भी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू का विरोध बबलू चौधरी ने किया है। देवली उणियारा में तो उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर के विरोध में युवक प्रमोद मीना उणियारा में पानी की टँकी पर चढ़ गया, वो टिकट विजय बैंसला को देने की मांग कर रहा था। दौसा में भी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज सलूम्बर में तो टिकट न मिलने पर नरेंद्र मीणा फूट फूटकर रोने लगे। उन्होंने व उनके समर्थकों ने पार्टी को 24 घन्टे का अल्टीमेटम दिया और टिकट पर पुनः निर्णय बदलने की बात कही। ऐसा न करने पर मीणा ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज डेमेज कंट्रोल की कोशिश वही कल सीएम भजनलाल शर्मा ने विदेश से लौटने के बाद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। वरिष्ठ नेता डेमेज कंट्रोल की रणनीति बनाने में भी लग गए हैं। उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज उप चुनाव : रामगढ़, झुंझनु व सलूम्बर में समर्थक नाराज  

FROM AROUND THE WEB