Skip to main content

तीन दिन चलने वाले विज्ञान मेले का फोर्ट स्कूल में हुआ शुभारंभ

RNE Bikaner.

राजकीय शहिद मेजर पूरन सिंह फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेला शुरू हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा और सुनील बोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

मेले के प्रभारी कैलाश छंगाणी ने बताया कि इस बार 122 विद्यालयों से 369 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जबकि 37 विद्यार्थी ऑनलाइन भागीदारी कर रहे हैं। पहले दिन क्विज प्रतियोगिता में 44 छात्रों ने भाग लिया, और लिखित परीक्षा में रौनक छींपा, पूनम कंवर, तुषार पवार और भगवती ने अगले चक्र में प्रवेश किया।

 

सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था फोर्ट स्कूल में की गई है। एनर्जी, एनवायरनमेंट, ट्रैफिक रूल्स, कंप्यूटर, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और कृषि जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने कई प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं।

प्रधानाचार्य श्रीमती उमराव कंवर ने आयोजन का पूरा जिम्मा संभाला है, जबकि वरिष्ठ व्याख्याताओं की टीम ने पंजीयन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह विज्ञान मेला तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। मंच संचालन शाहिद अहमद ने किया। अंत में, प्रधानाचार्य उमराव कंवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।