
Three Died in Septic Tank : बीकानेर में तीन की दर्दनाक मौत
RNE Bikaner.
सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन यूवकों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।घटना राजस्थान के बीकानेर शहर की है।
यहां के बीछवाल थाना इलाके की वूलन मिल में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हुई है। मृतकों की पहचान बीकानेर के शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर,अनिल और गणेश के रूप में हुई है।
एक उतरा, आवाज देने पर नहीं लौटा तो दो और गए:
दरअसल करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने आए तीन युवकों में से एक नीचे उतरा। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर 02 और साथी टैंक में उतरे। इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।