Movie prime

Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया

 
  • अल सुबह उदासर, रायसर और नौरंगदेसर पहुंचे थे शिक्षा एवं पंचायती मंत्री मदन दिलावर
  • तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंच और विकास अधिकारी निलंबित, सफाई ठेका फर्म को किया ब्लैक लिस्टेड
  • स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर सेवा मुक्त
Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया RNE Bikaner. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर का दौरा किया। ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने से नाराज मंत्री ने तीनों पंचायतों के सरपंचों रायसर के सरपंच महेंद्र सिंह, नौरंगदेसर के सरपंच भगवाना राम और उदासर के सरपंच वीरेंद्र सिंह तथा ग्राम विकास अधिकारी रायसर राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर को ग्राम विकास अधिकारी कौशल्या पुरोहित तथा उदासर के ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए तथा सफाई ठेका फर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल को दिए। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया दरसअल गुरुवार सुबह 6:30 बजे मंत्री दिलावर औचक निरीक्षण के लिए रायसर, नौरंगदेसर तथा उदासर ग्राम पंचायत पहुंचे। मंत्री के औचक निरीक्षण की जानकारी के साथ ग्रामीण और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बीकानेर शहर मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत रायसर पहुंचते ही दिलावर ने ग्रामीणों से सफाई को लेकर पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई नियमित नहीं होती। स्थानीय दुकानदार दीवान सिंह ने बताया कि सफाई करने कोई नहीं आता। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया उन्होंने पिछली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर फरवरी में सफाई किए जाने की जानकारी दी और बताया कि तब से अब तक कोई नहीं आया। गांव के मुख्य मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदगी का ढेर लगा था। दिलावर ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि लोग यहां रोज पूजा करने आते हैं। इतनी गंदगी है। मंदिर में प्रवेश करने में भी परेशानी आती होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई नहीं हो रही। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया इसी तरह मदन दिलावर ने नौरंगदेसर में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के बारे आसपास गंदगी के ढेर थे। खण्ड विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल से नाराजगी जताई। कहा, अधिकारी कार्यालयों से बाहर निकलें और गांवों में सफाई व्यवस्था देखें। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया पंचायती राज मंत्री ने मौके पर ही रायसर, नौरंगदेसर तथा उदासर सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए तथा सफाई का कार्य देख रही ठेका फॉर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर इसका भुगतान रोकने के निर्देश दिए। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया इसके बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर उदासर ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां खुले में ही कचरे के ढेर जलते हुए नजर आए। मंत्री ने इस पर आपत्ति जाहिर की तथा ग्राम विकास अधिकारी उदासर चिरंजीवी शर्मा को इसके लिए फटकार लगाई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ललित को सेवा मुक्त करने के निर्देश पंचायती राज मंत्री ने बीडीओ साजिया तबस्सुम को दिए हैं। Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया Bikaner : मंदिर के आगे गंदगी देख मंत्री Dilawar इतने भड़के कि 03 सरपंच, 03 VDO को सस्पेंड किया