
Thunderstorm in Bikaner : 12 पोल, 08 एसडी, 02 ट्रांसफार्मर फेल
- BKESL की टीमें पूरी रात करती रही काम, दिन में भी जुटे हैं
RNE Bikaner.
बीती रात आई आंधी ने बीकानेर जिले के ग्रामीण ही नहीं शहरी बिजली ढांचे को भी अस्त-व्यस्त कर दिया। कई गांवों में जहां 24 घंटे से बिजली बंद है वहीं शहर में तड़के 04 बजे सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल हो पाई।
BKESL से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 09:45 बजे तेज आंधी शुरू हुई। इसके बाद से एक, एक कर पोल गिरने लगे। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। रातभर में कुल 12 पोल, 08 एसडी और 02 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 33 केवी सहित 8 स्थानों पर केबल में खराबी आ गई। पूरे बीकानेर शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
रात को ही टीमों ने काम करना शुरू किया और एक-एक इलाके में बिजली बहाल करनी शुरू की। आखिरकार तड़के 04 बजे लगभग पूरे शहर में बिजली चालू हो पाईं। इस दौरान सबसे पहला फोकस पीबीएम हॉस्पिटल की बिजली बहाल करने पर रहा।
पीबीएम अस्पताल के लिए पहली आपूर्ति 23:45 बजे शुरू हुई। सोनगिरी और सैटेलाइट जीएसएस के लिए 33 केवी फीडर केबल खराब थी। इसलिए सुबह 08:00 बजे तक 11 केवी स्तर पर बैकफीडिंग करके बिजली बहाल की गई।