Skip to main content

Tirupati Temple Stampede: बैकुंठद्वार दर्शन का टिकट पाने भीड़ उमड़ी, भगदड़ में 06 की मौत, 40 घायल

RNE Network, Tirumala.

भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई लगभग 40 घायल हो गए। भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार रात को हुई इस घटना पर देशभर में शोक-संवेदना जताई जा रही है।

जानिये इस वक्त क्यों जुटे हजारों लोग :

दरअसल देशभर से श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। इस दर्शन के लिए गुरुवार की सुबह पांच बजे से एसएसडी टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन भक्त इस वैकुंठ द्वार के दर्शन टोकन के लिए बुधवार शाम से ही काउंटरों पर पहुंच गए। एसएसडी टोकन जारी करने के लिए तिरुपति में 8 केंद्र स्थापित किए गए हैं। आठ केंद्रों पर 90 काउंटर बनाये गये हैं। लेकिन इन काउंटरों पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।

Tirupati Temple Stampede

गेट खुलते ही टोकन के लिए भागे और एक-दूसरे पर गिर पड़े :

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने गेट खोला, यात्री टोकन खरीदने के लिए दौड़ पड़े। एक भक्त के गिरने से भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि सुरक्षाकर्मी, राहटकर्मी मौके पर मौजूद थे और तुरंत घायलों को भीड़ से निकाला। स्थिति संभाली लेकिन यहां एक बड़ी चूक भी सामने आई। बताया जाता है कि मौके पर एम्बुलेंस तो मौजूद थी लेकिन उसका ड्राइवर नहीं मिला। आरोप है कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए आधे घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि छह लोगों की मौत इसलिए हुई। क्योंकि वे घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके।