Skip to main content

टीएमसी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस को चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप ना करने को कहा

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बोस ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में भाजपा का चुनाव चिन्ह पहनकर पार्टी के लिए प्रचार किया।

टीएमसी ने दावा किया है कि कोलकाता में राममंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राज्यपाल को भाजपा का लोगो पहने देखा गया। टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राज्यपाल बोस भाजपा के प्रचार के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं।

टीएमसी ने ऐसे मामलों में चुनाव आयोग की कार्रवाई के उदाहरण देते हुए राज्यपाल बोस के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से रोकने की अपील की।