आज अयोध्या के राम मंदिर में होगा भव्य आयोजन
Nov 19, 2024, 10:20 IST
RNE Network अयोध्या धाम के श्री रामलला मंदिर में आज से उत्सव शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है और विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है।
श्री रामलला मंदिर की कमेटी के अनुसार भव्य आयोजन के लिए बड़ी संख्या में देश भर से लोग अयोध्या पहुंचे हैं। क्योंकि राम मंदिर बनने के बाद पहली बार आज आयोजन हो रहा है। आज अयोध्या में रामलला का तिलकोत्सव होगा। जिसके लिए जनकपुरी से खास तौर पर लोग आए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। ये आयोजन कई दिनों तक चलेंगे।






