Skip to main content

गांधी परिवार की परंपरागत सीटों पर कौन होगा उम्मीदवार,आज इस सस्पेंस से पर्दा उठने की पूरी संभावना

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटें अमेठी और रायबरेली इस समय सबके लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। ये दोनों सीटें गांधी परिवार की परंपरागत सीटें हैं, इसलिए ये देखने को हर कोई उत्सुक है कि यहां से कौन उम्मीदवार होंगे। आम आदमी ही नहीं, भाजपा को भी इसकी जानकारी पाने में अधिक रुची है। वो अटपटे बयान देकर कांग्रेस को उकसा रही है ताकि उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाये। मगर कांग्रेस ने अब तक इस पर सस्पेंस बना रखा है। इस सस्पेंस पर से आज पर्दा उठने की पूरी संभावना है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन सीटों पर उम्मीदवार तय करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दिया। बड़ा सवाल यही है कि क्या इन सीटों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यही बात तो हर कोई जानना चाहता है। यूपी कांग्रेस इनको लड़ाने का प्रस्ताव दे चुकी। कांग्रेस समर्थक इस मांग पर धरना भी दे रहे हैं और लगातार इनको लड़ाने के बयान भी दे रहे हैं। मगर राहुल और प्रियंका ने चुप्पी साध रखी है।

राहुल पिछली बार अमेठी से लड़े और हार गये, मगर वायनाड से भी लड़े और जीत गये। इस बार भी वहां से लड़े हैं। वे नहीं चाहते वायनाड को छोड़ना, मुश्किल घड़ी में इसी ने तो साथ दिया था। प्रियंका ने तो अब तक कोई चुनाव ही नहीं लड़ा है। रायबरेली से पिछली बार उनकी मां सोनिया लड़कर जीती थी मगर इस बार वे राज्यसभा में चली गई। इसी कारण इस सीट के लिए उम्मीदवार की प्रतीक्षा है। कल इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है इसलिए आज इन सीटों से सस्पेंस हटने की पूरी संभावना है।