गाय का दूध परोसने के आदेश जारी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पाउडर वाला दूध नहीं पीना पड़ेगा बल्कि उसकी जगह गाय का दूध परोसा जाएगा। इस बाबत शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
गौरतलब है कि बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध परोसा जाता है इस व्यवस्था में परिवर्तन कर बच्चों को सीधे गाय का दूध ही परोसा जाएगा।