Skip to main content

शक्ति वंदन कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया

आरएनई,बीकानेर। 

आज पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ में राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्यों के लिए शक्ति वंदन कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए स्वयं सहायता समूह व इससे जुड़े संगठनों को एकजुट रहकर ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लाभ उठाकर सर्वागीण विकास करने की बात कही।

कार्यक्रम में एलडीएम वाई एन व्यास ,नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबीया ,आर सेटी निदेशक दिनेश जैन, राजीविका प्रबंधक रघुनाथ डूडी, बीआरकेजीबी शाखा श्री डूंगरगढ प्रबंधक देवेश मदान ,एस बी आई से वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता आशकरण लखारा, कृषि विभाग से कन्हैयालाल सारस्वत, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष रेखा भादाणी मौजूद रहे । जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रमेश स्थानीय ने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ़ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज पीएमएफएमई योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा समूह सदस्यों को आर्थिक लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही साथ ही नाबार्ड के एलईडीपी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

लीड बैंक मैनेजर वाई एन व्यास ने बैंक ऋण लेने के लिए समूह का पंच सूत्र की पालना कर बचत ,लेनदेन व रिकॉर्ड संधारण के बारे में बताया तथा सभी को बताया कि अपना स्वयं का क्रेडिट स्कोर हमेशा सही रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि बैंक के प्रत्येक सही व्यक्ति व संस्था को सुलभता से कम ब्याज दर में ऋण उपलब्ध करा रहा है साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जा रही है। महिला निधि बैंक प्रबंधक अमिता ने महिला निधि बैंक से चालीस हजार रूपये 2.5 प्रतिशत ब्याज दर पर समूह सदस्यों को देने की योजना के बारे मे बताया ।

वितीय साक्षरता परामर्शदाता आशकरण लखारा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रघुनाथ डूडी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस दौरान सही राम, मैना, मोनिका, शोभा ,गीता कविता, शारदा, मनीषा सहित राजीविका के स्टाफ व कैडर पदाधिकारीगण व 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे इस दौरान अतिथियो ने स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का सम्मान किया ।