Skip to main content

बीकानेर विकास प्राधिकरण : अर्जुन बोले-मैंने सीएम से कहा, सुराणा ने टोका-एमएलए ने भी मुद्दा उठाया

  • BDA : भाजपा संगठन ने मेघवाल को श्रेय देते सम्मान किया, समर्थकों ने जेठानंद के बैनर लगाये

 

RNE Bikaner.

बीकानेर में विकास प्राधिकरण (BDA) बनने की जितनी खुशी है उससे कहीं ज्यादा भाजपा में इस घोषणा का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। खासतौर पर पार्टी संगठन सहित एक पूरा ग्रुप इस घोषणा के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को श्रेय दे रहा है वहीं दूसरी ओर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के समर्थकों ने इसे व्यास की ओर से शहर को पहला तोहफा बताया है। यह घोषणा करवाने पर व्यास का बीकानेर मंे चुनाव जीतकर आने जैसा स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत व आभार जताने वाले होर्डिंग-बैनर लगाये हैं।

संगठन ने किया मेघवाल का सम्मान :

दरअसल सोमवार को भाजपा कार्यालय में शहर अध्यक्ष विजय आचार्य एवं देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मंे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सम्मान-स्वागत किया गया। दोनों अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को इस बात पर बधाई दी कि उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा करवा दी।

अर्जुनराम बोले, सीएम मिलने आये, उनसे कहा, उन्हांेने बात मान ली :

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बोले, दिल्ली में सीएम उनसे मिलेन आये थे। इससे पहले कोटा को प्राधिकरण बनाने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में मैंने उनसे बीकानेर को भी प्राधिकरण बनाने को कहा। मुख्यमंत्री ने बात रखी और बजट बहस के जवाब मंे बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा कर दी। हालांकि मेघवाल ने इसके साथ ही सभी के प्रयासों का जिक्र किया। कहा, बीकानेर के दोनों अध्यक्षों, महापौर, विधायक सिद्धी कुमारी आदि ने भी इसके लिए प्रयास किये। मेघवाल ने इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास का नाम नहीं लिया तो मोहन सुराणा ने मंच से ही बीच में याद दिलाया-‘विधायक व्यास ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया।’ इस पर मेघवाल ने बात को सुधारते हुए कहा, हां, विधानसभा मंे बीकानेर पश्चिम के विधायक ने भी मसला उठाया। ऐसे मंे यह सबके मिले-जुले प्रयासों से संभव हुआ है। प्राधिकरण बनने से बीकानेर को काफी लाभ मिलेगा। हर फाइल स्वीकृति के लिये जयपुर नहीं जाएगी।

पूरे शहर में जेठानंद व्यास की वाहवाही :

दूसरी ओर पूरे बीकानेर शहर में इस घोषणा के लिये बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की वाहवाही हो रही है। घोषणा के बाद बजट सत्र के बीच जब व्यास अपने शहर आये तो जयपुर रोड से लेकर उनके घर तक गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हुए शहरवासियों ने स्वागत अभिनंदन किया। देर रात तक चौक-मोहल्लांे में मीटिंगें कर उनका आभार जताया गया। माहौल चुनाव मंे मिली जीत जैसा हो गया। इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह व्यास का आभार जताते हुए होर्डिंग भी लगाये गए हैं।

विधायक के पक्ष में यह मजबूत बात :

दरअसल विधायक जेठानंद व्यास ने स्वायत्त शासन एवं स्थानीय निकाय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए सदन में मांग उठाई थी कि बीकानेर को यूआईटी से क्रमोन्नत करते हुए बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाया जाए। बहस पर चर्चा के जवाब में घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने बीकानेर और भरतपुर में प्राधिकरण बनाने की घोषणा की थी।

…क्योंकि मेघवाल को शहर के बूते मिली जीत : 

दरअसल बीकानेर में लगातार चौथी बार सांसद बने अर्जुनराम मेघवाल को जहां हर बार शहर से अच्छी बढ़त मिली वहीं इस बार जीत का आधार शहर की दो सीटें ही रही। क्षेत्र की 08 में से 04 सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दो सीटों पर मामूली बढ़त मिली। बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम सीट पर मिली बड़ी बढ़त ने उन्हें चौथी बार संसद में भेजा। ऐसे में जब 15 वर्षीय कार्यकाल में शहर की रेलवे क्रॉसिंग जैसी बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो पाया तब इस शहर के लिए बताने को बड़ी उपलब्धि की उन्हें भी जरूरत है। ऐसे में प्राधिकरण की घोषणा पर अपने प्रयास वे लगातार सार्वजनिक तौर पर बताते आ रहे हैं।

दो पुराने संभाग मुख्यालय ही प्राधिकरण बनने से बचे थे :

दरअसल राजस्थान में पहले छह संभाग मुख्यालय थे। इनमें जयपुर, जोधपुर अजमेर और उदयपुर को पहले ही विकास प्राधिकरण में क्रमोन्नत कर दिया गया। बाद में कोटा को भी प्राधिकरण के रूप में क्रमोन्नत कर दिया। ऐसे में बीकानेर और भरतपुर दो संभाग मुख्यालयों को पर विकास प्राधिकरण का गठन बाकी था। चूंकि भरतपुर संभाग मुख्यालय मुख्यमंत्री भजनलाल का अपना गृह संभाग मुख्यालय था, ऐसे में अगर एक ही जगह की घोषणा होती तो जिले के सात में से छह एमएलए और संभाग की इकलौती सीट पर सांसद जिताने वाले बीकानेर में आक्रोश होता। इसी लिहाज से दोनों ही जगह प्राधिकरण की घोषणा सीएम ने की।

मेघवाल के सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद : 

प्राधिकरण बनवाने के उपलक्ष्य में किए गए मंत्री मेघवाल के सम्मान के अवसर पर मंच एवं विशिष्टों में खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्यामसुंदर चौधरी, श्याम पंचारिया, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, सवाई सिंह, मंत्री मनीष सोनी शामिल रहे।

इसके साथ ही सांगीलाल गहलोत, कोसल शर्मा, जगदीश सोलंकी, भारती अरोड़ा, महावीर चारण, चंद्र मोहन जोशी, ओम प्रकाश मीणा, नारायण चोपड़ा, राजेश गहलोत, कमल आचार्य, विनोद करोल, चंद्र गहलोत, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, दिनेश महात्मा, भूपेंद्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, रमजान अब्बासी, धर्मेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, निशांत गौड़, महेंद्र ढाका, मुकेश पंवार, लक्ष्मण मोदी, सुरेश भसीन, हुलास भाटी, मांगीलाल विश्नोई ने आभार जताया।