Skip to main content

टोल दरें बढ़ी, नेशनल हाईवे पर आज से चलना हुआ महंगा, आधा प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक की टोल में बढ़ोतरी

RNE Network.

राज्य में आज से नेशनल हाईवे पर चलना महंगा हो गया है। सोमवार रात 12 बजे से टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। करीब 100 टोल प्लाज़ाओं पर टोल की दरें बढ़ी है।टोल की दरों में आधा प्रतिशत से लेकर करीब 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। प्रतिशत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जयपुर – किशनगढ़ हाईवे पर हुई है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर भी टोल की दरों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। भांडारेज से सोहना तक जाने में पहले कार चालकों को 430 रुपये टोल देना पड़ रहा था, अब इस दूरी में 445 रुपये टोल देना पड़ेगा। वाहनों की श्रेणी वार इस एक्सप्रेस वे पर 100 रुपये तक की टोल बढ़ोतरी हुई है। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी टोल की बढ़ोतरी की गई है।