Skip to main content

नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला: केजरीवाल और वर्मा में कांटे की टक्कर

RNE New Delhi.

दिल्ली चुनाव में जहां आप को बुरी तरह शिकस्त मिल रही है वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए अपनी सीट बचाना भी भारी पड़ता दिख रहा है। उनका अपने निकटतम प्रमितद्वंद्वी प्रवेश साहिबसिंह वर्मा से कांटे का मुकाबला है। पोस्टल बैलेट में वर्मा से पिछड़े केजरीवाल तीन राउंड के बाद महज 343 वोटों की लीड ले पाये हैं।

दरअसल पूरे देश की निगाह दिल्ली चुनाव के साथ ही नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जहां आम आदमी पार्टी से मैदान में हैं वहीं भाजपा ने प्रवेश साहिबसिंह वर्मा को मैदान में उतारा था। प्रवेश साहिबसिंह वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिबसिंह वर्मा के पुत्र और दिल्ली में सक्रिय राजनेता है। इसी तरह कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को इस सीट पर अपना चेहरा बनाया।

ऐसे में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र और एक पूर्व मुख्यमंत्री के बीच मुकाबले के कारण यहां हर किसी की नजर है। हालांकि माना यह जा रहा था कि इस सीट पर केजरीवाल अपराजेय हैं लेकिन रुझान कुछ और ही संकेत कर रहे हैं। यहां कुल 13 राउंड की गिनती होनी है। इनमें से 03 राउंड की गिनती में अरविंद केजरीवाल को 6442, प्रवेश साहिबसिंह वर्मा को 6099 और संदीप दीक्षित को महज 1092 वोट मिले हैं। ऐसे में टक्कर वर्मा और केजरीवाल के बीच है।