Skip to main content

राज्य की 4 जेलों में लगेंगे टॉवर, हॉर्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम, इन जेलों में कई बार अपराधियो के पास मिले हैं फोन

RNE Network.

जेलों में बंदियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के लिए राज्य की चार जेलों बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जल्द ही टॉवर हॉर्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम ( टी – एचसीबीएस ) शुरू होने की उम्मीद है। प्रथम चरण में 4 जेलों के लिए राज्य सरकार निविदा भी निकाल चुकी है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल रुपिंदर सिंह ने जोधपुर सेंट्रल जेल में निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेलों में जैमर पुराने हो चुके और यह काम नहीं कर रहे। इनकी जगह अब टी – एचसीबीएस नामक आधुनिक प्रणाली शुरू की जा रही है।