बीकानेर के उपखंडो के तहसीलदार बदले
Feb 22, 2024, 21:36 IST
आरएनई,स्टेट ब्युरो। राजस्थान में पिछले दो महीनो से लगातार चल रहे तबादलों के तहत राजस्व विभाग ने आज प्रदेश के करीब 374 तहसीलदारों के तबादले किए हैं । जारी की सूची के अनुसार पूनम कंवर को कोलायत तहसीलदार के पद पर लगाया गया है जबकि बाबूलाल को लूणकरणसर, डालाराम बाजिया को पूगल, रमेश कुमार को राजस्व उप तहसील देशनोक लगाया गया है ।
जबकि सांवरमल मीणा को एसडीएम कोलायत तथा महावीर प्रसाद को एसडीम देशनोक तथा कमलेश मेहरिया को खाजूवाला जबकि राजकुमारी को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी के पद से छतरगढ़ तहसील में कार्यव्यवस्थार्थ लगाया गया है। देखें पूरी सूची :






















