Movie prime

विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश

 
आरएनई,बीकानेर। पुलिस विभाग में लगातार बदलाव हो रहे हैं । एक बार फिर पुलिस विभाग में तबादले किए गए है। इस सम्बंध में विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 236 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश जिनमें पवन भदौरिया को चुरू से पुनः पीटीएस बीकानेर में लगाया गया है। वहीं यश्वनी राजौरिया को बीकानेर से जयपुर, सीमा कुमारी का जयपुर से बीकानेर आरएसी तीसरी बटालियन, सुखवेन्द्र पाल को अजमेर से बीकानेर रेंज में रिजर्व में, आशीष कुमार को प्रतापगढ़ से बीकानेर तीसरी बटालियन, अरविंद विश्रोई को कोलायत से पदोन्नति से बीकानेर में महिला अपराध अनुसंधान सेल, श्याम सुंदर सिंह को जयपुर से बीकानेर कमाण्डेंट पीटीएस लगाया गया है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश गौरतलब है की कल ही ज़िला एसपी गौतम ने बीकानेर के सात थाना प्रभारी बदले थे तथा इससे पूर्व बीकानेर आईजी ने रेंज के 16 पुलिस अधिकारियों के तबादला किए थे ।जिनमें से तीन अधिकारियों की रेंज भी चेंज की गई थी। विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मीकौर ने जारी किए आदेश