Skip to main content

आशीष कुमार को अभय कमांड बीकानेर की बागडोर सौंपी

  • पवन कुमार भदोरिया को अतिरिक्त पुलिस सतर्कता विभाग 

RNE, STATE BUREAU.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर सरकार ने 7 आईपीएस और 17 आरपीएस के तबादले कर दिए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, श्याम सिंह पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर, मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, लक्ष्मण दास पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक बालोतरा, बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक करौली और सुमित मेहरड़ा को धौलपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को बदला

इसी प्रकार गृह विभाग ने 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। एक आरपीएस अधिकारी का तबादला निरस्त किया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी चयनित 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को पोस्टिंग दी गई है। साथ ही ACB में तैनात 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राम कल्याण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जिला भरतपुर, वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर डीडवाना कुचामन, सतवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयोजन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय जयपुर, बनवारी लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल कोटा लगाया गया है। इसी प्रकार प्रियंका कुमावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जैसलमेर, जसवीर मीणा को अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी, रामेश्वर परिहार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल उदयपुर, नाजिम अली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कानून व्यवस्था जयपुर लगाया गया है।

राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, विक्रम सिंह भाटी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, सुरेश कुमार खींची को अतिरिक्त पुलिस लीव रिजर्व कानून व्यवस्था जयपुर, मिलन कुमार जोगिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी पुलिस मुख्यालय जयपुर, रजनीश पूनिया को कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, सौरभ तिवारी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तला इसेंसिंग जयपुर, पवन कुमार भदोरिया को अतिरिक्त पुलिसअ अधीक्षकअपराध एवं सतर्कता बीकानेर लगाया है. वहीं, आशीष लेखकु मार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सटर बीकानेर, रजत विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर उदयपुर लगाया गया है। इसी तरह से गृह विभाग की ओर से 27 फरवरी को आरपीएस महावीर प्रसाद शर्मा का पुलिस अधीक्षक एसीबी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल कोटा शहर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।