जिला पुलिस में लगातार फेरबदल जारी, कल 16 अधिकारियों के बाद आज सात का तबादला
Feb 27, 2024, 14:38 IST
आरएनई,बीकानेर। जिला पुलिस में लगातार फेरबदल हो रहा है। कल देर रात बीकानेर रेंज के 16 पुलिस अधिकारियों के तबादलों के बाद एसपी तेजस्वी गौतम ने आज सात थाना अधिकारियों को फिर इधर से उधर किया है।
जिसमें सीआई धीरेन्द्र सिंह को मुक्ताप्रसाद, एसआई ओमप्रकाश को हदं, एसआई हंसराज लूणा को नोखा, एसआई कश्यप सिंह को महाजन, एसआई विक्रम तिवाड़ी को नयाशहर, एसआई समरवीर सिंह को गंगाशहर व एसआई उदयपाल को रीडर अपराध शाखा कार्यालय लगाया है।
गौरतलब है कि कल देर रात रेंज के 16 पुलिस अधिकारियों को बदला गया था जिसमे कई पुलिस अधिकारियों की रेंज भी बदली गई थी। आज रेंज के हनुमानगढ और अनुपगढ़ जिले में भी थानाधिकार्यो में खासी फेरबदल की गई है।





