Transfer 15 जनवरी तक : सरकार ने तबादलों की आखिरी तारीख 10 से बढ़ाकर 15 जनवरी की
RNE Jaipur.
राजस्थान में तबादलों को लेकर बड़ी खबर आई है। सरकार ने पहले 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। मतलब यह कि तबादलों पर छूट का आज यानी 1 जनवरी आखरी दिन था। अब सरकार ने इस छूट को पांच दिन बढ़ा दिया है। मतलब यह कि अब 15 जनवरी तक तबादले किये जा सकेंगे।
निगम-बोर्ड सहित सभी विभागों में होंगे तबादलों:
तबादलों में छूट की अवधि सभी विभागों के लिये दी गई है। इसके साथ ही निगम, बोर्ड, मंडल, स्वायत्तशासी संस्थानों में भी अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकंगे। शासन सचिव उर्मिला राजोरिया ने सरकार का यह आदेश जारी किया है।