Skip to main content

आकांक्षा गोदारा बीकानेर यूआईटी तहसीलदार, बज्जू, पूगल, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर में भी तहसीलदार बदले

  • बीकानेर में 16 प्रभावित, 08 गये, 08 आये

RNE, BIKANER. 

आईएएस, आरएएस, आईपीएस, आरपीएस की बंपर तबादला लिस्टों के बाद अब पूरे प्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदार को इधर-उधर करने का दौर शुरू हो गया है। राजस्व मंडल ने गुरुवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस सूची के जरिये प्रदेश में 341 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।

बीकानेर में ये 16 प्रभावित :

इस सूची के जरिये बीकानेर में भी 16 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। यहां पहले से नियुक्त 08 अधिकारियों को जिले से बाहर भेजा गया है वहीं दूसरे जिले से आठ अधिकारियों को बीकानेर मंे लगाया गया है।

ये 08 आये, यहां होगी नियुक्ति :

बीकानेर यूआईटी : आकांक्षा गोदारा को तहसीलदार बनाया गया है। उन्हें बिलाड़ा जोधपुर से इस पद पर लगाया गया है।

बज्जू : बिहारीलाल रैगर को बज्जू तहसीलदार बनाया गया है। इससे पहले वे फलौदी के लोहावट में नियुक्त रहे।

पूगल: महेन्द्रसिंह को रावना हनुमानगढ़ से पूगल बीकानेर का तहसीलदार बनाया गया है।

लूणकरणसर : विनोद कुमार को मलसीसर झुंझुंनू से लूणकरणसर बीकानेर का तहसीलदार बनाया गया है।

श्रीडूंगरगढ : कुलदीप मीणा को श्रीडूंगरगढ़ में तहसीलदार बनाया गया है। इससे पहले वे सहायक भू-प्रबंध अधिकारी के पद पर थे।

मदनलाल शर्मा को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर और विपिन शर्मा को नायब तहसीलदार एसडीएम बीकानेर कार्यालय में लगाया गया है।

बीकानेर से ये गये : 

सन्नी भांभू को यूआइटी से दांतारामगढ़, बाबूलाल को लूणकरणसर से विजयनगर, निधि गुप्ता को उपनिवेशन से हनुमानगढ़, राजवीर को श्रीडूंगरगढ़ से जैसलमेर, रामेश्वरलाल गढ़वाल को बीकानेर से नावां, दौलतराम बाजिया को पूगल से अनूपगढ़, नरसिंह को नोखा से नागौर भेजा गया है।

लिस्ट में देखें प्रदेशभर में किसे, कहां लगाया :