एईआरए ने यूडीएफ शुल्क में की भारी बढ़ोतरी, यात्रियों पर बढ़ेगा बोझ
RNE, State Bureau
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 अगस्त से आना और जाना अब महंगा हो जायेगा। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ( एईआरए ) ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क ( यूडीएफ ) दोगुना से अधिक बढ़ा दिया है।
इसका असर टिकट पर पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार देश भर के एयरपोर्ट पर प्रत्येक 5 वर्ष में टैरिफ में संशोधन किया जाता है। लेकिन कोविड के कारण गत दो वर्ष से वृद्धि नहीं हुई।
अब इसमें वृद्धि करते हुए जाने वाले यात्रियों से अब 805 रुपये और आने वालों से 345 रुपये शुल्क लिया जायेगा। जबकि वर्तमान में यहां से जाने पर प्रति यात्री 394 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। नई दरें 1 अगस्त से लागू होगी। ये चार्ज टिकट में ही जुड़ा रहता है।