Nokha : तेरापंथी सभा का स्वर्ण जयंती समारोह, श्रावकों को दायित्व के प्रति सजग रहने की नसीहत
RNE Nokha.
नोखा में तेरापंथी सभा का स्वर्ण जयंती समारोह मनाने के साथ ही जहां अब तक के इतिहास पर बात हुई वहीं श्रावकों के दायित्वों का जिक्र किया। इस मौके पर मुमुक्षी मानवी की शोभा यात्रा में दिखे अपार उत्साह की भी चर्चा हुई।
इस मौके पर शासन गौरव साध्वी राजीमती ने कहा श्रावक अपने कर्तव्य के दायित्व के प्रति जागरूक बने। धर्म संघ एवं संघपति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य निष्ठा से करें ।साध्वी श्री शशि रेखा ने अनेक श्रावकों का उल्लेख करते हुए कर्मशील, सहनशील, श्रमशील बनने की प्रेरणा दी। संपूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से मुमुक्षु मानवी के प्रति अभ्यर्थना रोचक ढंग से प्रस्तुत की गई। तेरापंथ सभा तब से अब तक की डॉक्यूमेंट्री अध्यक्ष मंत्री दायित्व पर दिखाई गई ।
दीक्षार्थी भाई बहन नोखा के परिवार जनों का परिचय एवं सम्मान श्री सुनील बैद ने विस्तृत उनके संघ के प्रति समर्पितत्ता को बताया तेरापंथ अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया साधु साध्वियों की निरंतर सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टर कंपाउंडर की सेवा का उल्लेख करते हुए सह मंत्री अनुराग बैद ने संचालन किया तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान किया गया।
तेरापंथ की यात्रा :
इंदरचंद बैद कवि ने 50 वर्ष के इतिहास में तेरापंथ सभा में महानुभाव के योगदान की चर्चा एवं तुलसी महाप्रज्ञ महाश्रमण की कृपा दृष्टि बताया। सभी पत्रकार बंधुओ का तेरापंथी सभा द्वारा सम्मान किया गया।
तेरापंथी महासभा से जुड़े नोखा के श्रावकों का भी सम्मान किया गया। भंवरलाल बैद, कमल चंद ललवानी, सुभाष भूरा, सुभाष सेठिया, डॉक्टर प्रेमसुख मरोठी, विजय बांठिया, मांगीलाल संचेती ,नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, क्षेत्रीय प्रभारी भेरूदान जी सेठिया ईश्वर चंद बैद आदि उपस्थित रहे।
मुमुक्षु मानवी का सम्मान :
मुमुक्षु मानवी ने नोखा तेरापंथ समाज की व्यवस्था व उत्साह को अविस्मरणीय बताते हुए संयम के प्रति रुझान व आदर बताया और वैरागी तैयार हो प्रेरणा दी । तेरापंथ सभा की ओर से मुमुक्षु मानवी वह पारिवारिक जनों का सम्मान किया गया। अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।सभा अध्यक्ष शुभकरण चौरडिया ने आगंतुक सभी महानुभावों कास्वागत किया एवं भव्य शोभा यात्रा की व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।
उपाध्यक्ष श्री लाभचंद छाजेड़ ने कुशल संचालन करते हुए तेरापंथ सभा नोखा को हर दृष्टि से सक्षम व कर्मठ सुदृढ़ बताया मीडिया प्रभारी इंदरचंद बैद कवि ने बताया इससे पूर्व जैन भागवती दीक्षा मुमुक्षु मानवी का वरगोडा विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः महावीर चौक पहुंचा जहां साध्वी श्री ने मंगल पाठ सुनाया स्थान स्थान पर भव्य स्वागत व खोल वह पेय पदार्थ की व्यवस्था सराहनीय रही पूरा नोखा वैराग्य में हो गया लगता था ।