Skip to main content

शिष्यों ने गायन,वादन ,और नृत्य की प्रस्तुतियों से पंडित परमानंद जी को दी श्रद्धांजलि

आरएनई,बीकानेर। 

वीणा नृत्य एकेडमी और मानव चेतना जागृति प्रन्यास के तत्वाधान में बीकानेर के शास्त्रीय संगीत गुरु स्व. पंडित परमानंद जी जोशी की पुण्यतिथि पर दिनांक 09 और 10 को देर रात्रि तक संगीत में उनके शिष्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

अंत्योदय नगर स्थित वीणा नृत्य एकेडमी केंद्र में यह कार्यक्रम मानव चेतना जागृति प्रन्यास के द्वारा किया गया जिसमें कथक गुरु वीणा जोशी के निर्देशन में नृत्य के द्वारा 25 कथक नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही विद्यार्थी के द्वारा नृत्यांजलि दी गई।

पंडित उत्तम किराडू ने गुरु महिमा के भजन गाकर अपने संगीत गुरु के प्रति भाव अभिव्यक्त किया आचार्य राजेंद्र जोशी ने सितार में राग जोग प्रस्तुत की प्रभा किराडू ने राग बागेश्वरी में बड़ा ख्याल की बंदिश प्रस्तुत की तथा छोटा ख्याल कौन करत तोरी विनती पियरवा प्रस्तुत किया।

इनके साथ तबला संगत पंडित नवरत्न ने की एवं गौतम तथा तेजस जोशी ने स्वतंत्र तबला वादन की प्रस्तुति तीन ताल में निबंध कायदे के प्रकार तोड़े टुकड़े परण बजाई जिसके साथ में कृष्ण कुमार जोशी ने नगमा के साथ संगत दी कार्यक्रम की।

अध्यक्षता पंडित अशोक महाराज पुरोहित ने की और बताया कि पंडित परमानंद जी जैसे विद्वान और सरल हृदय के मूर्धन्य कलाकार विरले ही होते हैं हमें जरूरत है उनके कार्य को समाज तक पहुंचाने की और जीवंत रखने की वीणा नृत्य एकेडमी की ओर से वीणा जोशी ने बताया कि शीघ्र ही स्वर्गीय पंडित परमानंद जी जोशी की स्मृति में एक विराट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें उनकी स्मृतियों से जुड़े हुए सभी स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों को आमंत्रित कर बीकानेर में शास्त्रीय संगीत की सुगंध को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा यही परम पूज्य पंडित परमानंद जी जोशी के जीवन का उद्देश्य था।