
आल पार्टी डेलिगेशन से तृणमूल कांग्रेस ने अपने को अलग किया, टीएमसी ने अपने सांसद यूसुफ पठान को न जाने के निर्देश दिए
RNE Network.
पाकिस्तान के खिलाफ पूरी दुनिया मे समर्थन जुटाने व पाक की आतंकी गतिविधियों को दुनिया के सामने लाने के लिए आल पार्टी डेलिगेशन कई देशों की यात्रा पर जा रहा है। ये डेलिगेशन दुनिया के सामने पाक के आतंक को दिए जा रहे समर्थन के सुबूत रखेगा।
मगर सर्वदलीय इस प्रतिनिधिमंडल के गठन को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। पहले कांग्रेस और अब तृणमूल कांग्रेस ने भी इस डेलिगेशन को लेकर अलग रुख अपना लिया है। केंद्र सरकार ने इस डेलिगेशन में टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान को शामिल किया था। पार्टी ने अब उनको निर्देशित किया है कि वे इस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा न बने।
इससे पहले कांग्रेस भी इस डेलिगेशन पर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि हम भारत के इस कूटनीतिक कदम का समर्थन करते हैं, मगर केंद्र सरकार के रवैये से नाराज है। सरकार ने पार्टी अध्यक्ष खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 4 नाम मांगे, हमने नाम दिए। मगर सरकार ने उनको छोड़कर शशि थरूर का नाम चुन लिया, जिनका नाम हमने नहीं दिया। अब थरूर पर निर्भर है कि वे इस पर क्या निर्णय करते हैं।