Skip to main content

टीडीपी ने कहा हम शुरू से ही इस पद के लिए कह रहे हैं

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में कल गठित हुई एनडीए सरकार के सामने 24 घन्टे में ही परेशानियां खड़ी होनी शुरू हो गई है। कल एनसीपी अजीत पंवार गुट ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पद लेने से इंकार किया तो आज टीडीपी ने नई मांग रख समस्या खड़ी कर दी है।

सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी ने फिर से अपनी लोकसभा अध्यक्ष की मांग रख दी है। टीडीपी का कहना है कि वे इस पद के लिए आरम्भ से ही कह रहे हैं और ये पद उनको ही मिलना चाहिए। टीडीपी का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार के समय भी ये पद टीडीपी के ही पास था। इस नई मांग से एक बार फिर भाजपा की उलझन बढ़ गई है।