Skip to main content

TTE demanded bribe from Soldier : ड्यूटी पर जम्मू जा रहे जवान से ट्रेन में रिश्वत मांगी, सस्पेंड

RNE India.

युद्ध के हालत में पूरा देश जहां सेना के साथ खड़ा है वहीं एक Railway TTE की ओर से बॉर्डर पर ड्यूटी जा रहे जवान से रिश्वत मांगने का शर्मसार करने वाला मामला भी सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने और शिकायत करने के बाद रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया है कि मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) में TTE ने उनसे और उनके साथी अग्नि वीर से रिश्वत ली। ट्रेन में बहस करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें TTE जवान को वीडियो बनाने से मना कर रहा है। जवान विनोद कुमार के एक परिचित ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद रेलवे ने TTE दलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।

दलजीत सिंह लुधियाना डिवीजन में तैनात है। यह घटना 9 मई को सोनीपत और पानीपत के बीच हुई थी। बताया गया है कि TTE ने जवान से यहां तक कहा कि वह उन्हें जेल भेज देगा। जवान ने कहा कि हम बॉर्डर पर जाने के लिए निकले थे, अब अगर आप चाहें तो जेल ही भेज दीजिए।

अग्निवीर से ले लिए 150 रुपए :

बताया जाता है कि ट्रेन के इसी कोच में यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहिर खान से150 रुपए की रिश्वत लेकर टिकट देने की बजाय जनरल टिकट पर ही कुछ लिख दिया। रसीद भी नहीं बनाई। पूरे मामले पर जवान के एक परिचित ने ट्वीट किया तो रेलवे ने एक्शन लिया है।

काली टोपी लगाए हुए TTE दलजीत सिंह, सस्पेंड

उत्तर रेलवे ने एक्स पर लिखा कि सम्बंधित कर्मचारी दलजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है और फैक्ट फाइंडिंग इन्क्वायरी प्रारम्भ कर दी गई है। इस संबंध में तद्नुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।