Movie prime

जेल में सुरंग : Ajmer जेल के भीतर सिम पहुंचाते हुए प्रहरी को दबोचा, विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा

 
RNE Network. जेल के भीतर सिम पहुंचने और मोबाइल से बाहर बात होने की राज्य में बहुत घटनाएं बढ़ गयी है। जेल के भीतर बैठे अपराधी भी नेताओं, मंत्रियों, व्यापारियों तक को धमकी दें रहे थे। विपक्ष ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया और राज्य सरकार को घेरने का काम किया। जेल में सुरंग : Ajmer जेल के भीतर सिम पहुंचाते हुए प्रहरी को दबोचा, विपक्ष ने राज्य सरकार को घेराउसके बाद राज्य सरकार व जेल विभाग ज्यादा चौकस हो गया। कई साधन भी इनको पकड़ने के लिए लगाने का निर्णय हुआ है। अजमेर जेल में मोबाइल सिम पहुंचाने के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए जेल प्रहरी छोटाराम को बर्खास्त कर दिया गया है। जेल में सुरंग : Ajmer जेल के भीतर सिम पहुंचाते हुए प्रहरी को दबोचा, विपक्ष ने राज्य सरकार को घेराआरोपी छोटाराम व्हिसिल में 3 सिम टेप से चिपका कर जेल में ले जा रहा था। 24 फरवरी को रात 6 बजे से 12 बजे तक ड्युटी थी। जब कांस्टेबल अमरचंद ने तलाशी ली तो विसल से मोबाइल सिम बरामद हुए। जेल में सुरंग : Ajmer जेल के भीतर सिम पहुंचाते हुए प्रहरी को दबोचा, विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा जेल में सुरंग : Ajmer जेल के भीतर सिम पहुंचाते हुए प्रहरी को दबोचा, विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा