टीवी क्वीन एकता कपूर व मां पर पॉक्सो में केस
Oct 21, 2024, 10:52 IST
RNE NETWORK टीवी की दुनिया की क्वीन समझी जाने वाली एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ गई है। एक वेब सीरीज को लेकर एकता कपूर व उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
फिल्म और सीरियल निर्माता एकता कपूर व उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप है कि इनके ओटिटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की सीरीज ' गंदी बात ' में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक सीन फिल्माए गए थे। इसमें सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल कर संतों के अपमान का आरोप भी लगाया गया है। शिकायत पर जांच शुरू हुई है।





