Skip to main content

खाजूवाला उपखंड अधिकारी की ओर से दो अलग-अलग मामले दर्ज

आरएनई,बीकानेर।

अहम पत्रावलियों में कांट छांट कर अधिकारियों के कूटरचित हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में खाजूवाला उपखंड अधिकारी की ओर से दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि रमजानी पुत्री साईबक्श निवासी भुटो का बास बीकानेर ने अहम पत्रावली की नकल पर लिपिक एवं प्रमाणीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर कर कुटरचना की । आरोपी ने पत्रावली के मूल तथ्यों को बदल कर धोखधड़ी की। एक अन्य मामले में उपखंड अधिकारी ने बताया है कि राजासर भाटियान निवासी जीवणी पत्नि रावल खां, सरीफा पत्नी गुलाम खां , निदामा पत्नि सोने खां , मोकमखां,नोरगखां,रिशालकंवर पत्नि गोविन्दसिह राजपुत ने अहम दस्तावेज से छेड़छाड़ कर कूट रचना कर धोखधड़ी की। पुलिस ने उपखंड अधिकारी की लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।