Skip to main content

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने सीकर से दोनों बदमाशों को किया गिरफ़्तार

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो गुर्गों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अरेस्ट किया है। दोनों बदमाशों की गिरफ़्तारी सीकर से हुई है। दोनों बदमाशों के नाम सुरेंद्र सिंह और राजेश जोया उर्फ जोया सरकार है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इन दोनों बदमाशों का इलाके में काफी खौफ था। विवादित मामलों में बिचौलियों की भूमिका निभाने के दौरान ये गुंडागर्दी करते थे।

लोगों में इतना डर था कि मारपीट और धमकियों के बावजूद कोई इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे। पिछले दिनों जोया सरकार ने रोहित गोदारा से सीकर निवासी महिपाल पचार को धमकी दिलाई थी। बाद में महिपाल के साथ जमकर मारपीट की और मोबाइल से वीडियो भी बनाया।

मारपीट का यह वीडियो रोहित गोदारा को भेजा गया। पुलिस ने बताया कि डर के मारे महिपाल ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई लेकिन जब यह मामले पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उसके बाद सीकर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

फरारी के दौरान देते थे शरण

डीआईजी योगेश यादव ने बताया कि ये दोनों बदमाश रोहित गोदारा के भेजे गए गुर्गों को फरारी के दौरान शरण देते थे। साथ ही कई विवादित मामलों में बिचौलियों का काम करते थे। यानी विवाद के निपटारे के लिए रोहित गोदारा इन्हें भेजते थे। इन दोनों बदमाशों को सीकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

दरअसल, हाल ही रोहित गोदारा गैंग के राहुल की बहन की शादी थी और तब इन दोनों बदमाशों ने पूरे इलाके में शादी में आने और ज्यादा से ज्यादा कन्यादान देने की धमकी दी थी। तब से ही दोनों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की नजरें टिकी थीं।