दो मासूमों ने चाचा-मौसी को ‘वैसे’ देख लिया, अवैध संबंध छिपाने दोनों को मार टंकी में डाला
-
Jaisalmer : 06 और 10 की उम्र के चचेरे भाइयों की मौत का 24 घंटे में खुलासा
-
मासूमों को मारने वाला प्रेमी जोड़ा पुलिस हिरासत में
-
मारकर पड़ौसी की कुंडी में डाला ताकि दुर्घटना लगे
RNE NETWORK
जैसलमेर के कोतवाली थाना इलाके में पड़ौसी की छत पर टंकी मंे मिले दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत के मामलें मंे दिल दहला देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। हालांकि इन मौतों का दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर एक प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही जो कहानी सामने आई है वह अंदर तक हिला देने वाली है।
पहले जानिये घटना क्या है:
दरअसल जैसलमेर के मगर कच्ची बस्ती में छह वर्ष के आदिल और 10 साल के हसनैन के शव उनके ही पड़ौसी के घर में बने पानी के टांके में मिले थे। शनिवार देर रात शव मिलने के साथ ही परिवार मंे कोहराम मच गया और पूरे शहर में सनसनी फैल गई। दोनों शवों के गले और सिर पर चोटों के निशान थे। ऐसे में परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए रविवार को मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया। पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने से इनकार कर दिया। एसपी सुधीर चौधरी ने परिजनों को समझाया, जितनी जल्दी पोस्टमार्टम होगा मौत के कारणों का ज्यादा आसानी से पता लगने की संभावना है। ऐसे मंे पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस की जांच:
दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले मंे कोई भी समय जाया किया बिन एक-एक पहलू पर जांच शुरू की। मृतकों के गले पर पाये गये निशान ने जहां हत्या की आशंका पैदा की वहीं जिस टंकी में शव मिले थे उसमें बच्चों की हाइट से बहुत कम पानी थी। ऐसे में मान लो कि गलती से कूद भी जाएं तो डूब नहीं सकते। इन दो पहलुओं पर जांच आगे बढ़ी तो परिवार से जुड़े दो सदस्यों की ओर पुलिस का शक जाने लगा। ये दोनों रिश्ते में मृतक बच्चों के चाचा एहसान और मौसी सोनिया है।
पूछताछ की तो आंखें फटी रह गई:
शक के आधार पर एहसान और सोनिया से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की तो जो कहानी सामने आई उससे जांच अधिकारियों की भी आंखें फटी रह गई। पता चला कि दोनों के बीच रिश्ते थे। बच्चों ने उन्हें ‘उस हालत’ में देख लिया था। ऐसे में भंडाफोड़ हो जाने के डर से उन्होंने गला दबाकर बच्चों को मार दिया। मौत पर शक न हो और दुर्घटना लगे इसलिये दोनों के शव ले जाकर पड़ौसी की टंकी में डाल दिये।
किसी और का भी साथ होने की आशंका:
पुलिस को आशंका है कि इस मामले मंे किसी तीसरे का भी हाथ हो सकता है। इस आशंका की वजह यह है कि मामले मंे पुलिस रिपोर्ट करवाने से कई रिश्तेदार आना-कानी या अनावश्यक देरी करवा रहे थे। ऐसे में उनसे भी पूछताछ हो रही है। सोमवार को इस हत्या के आरोपी प्रेमी जोड़े को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची है। ऐसे मंे देखना है कि कोर्ट से रिमांड मिलती है और पुलिस आगे की पूछताछ करती है तो क्या खुलासे होते हैं।
पैरा टीचर शौकत का इकलौता बेटा था आदिल :
जिन दो बच्चों की हत्या हुई वे सगे भाई शौकत और पीरबख्श के बेटे थे। मतलब यह कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। आदिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता शौकत खान मदरसा पैरा टीचर हैं। हसनैन के पिता पीर बख्स मजदूरी करते हैं. और हसनैन तीन भाइयों में सबसे छोटा था।