Movie prime

वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं

 
आरएनई,नोखा।  जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। नोखा उपखंड से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। नोखा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक पाण्डेय पुत्र विनोद जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी उगमपुरा नोखा ने लिखित रिपोर्ट दी है कि उसने अपना मोटरसाइकिल पब्लिक पार्क में खड़ा किया था। वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएंजिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। दूसरे मामले में घनश्याम पुत्र हरिराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी सोवा ने पांचू थाने में रिपोर्ट दी है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल सेंगाल धोरा के पास खड़ी की थी जो चोरी हो गई। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं वाहन चोर बेखौफ,नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं

FROM AROUND THE WEB