Skip to main content

एसएमएस में इस वायरस के मिले दो मरीज, एक पुरुष, एक महिला में मिला वायरस, तबीयत ठीक

RNE Network

सवाई मानसिंह अस्पताल में एचएमपीवी की एंट्री हो गई है। यहां दो मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीजों की हालत में सुधार है।

अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ मनीष अग्रवाल ने बताया कि 70 वर्षीय आयु के पुरुष मरीज को सात दिन पहले अन्य किसी बीमारी के कारण भर्ती किया गया था। इसी तरह 50 वर्षीय महिला मरीज को सांस में तकलीफ होने की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया था। दोनों मरीजों के सैम्पल एसएमएस मेडिकल कॉलेज की एडवांस लैब में भेजे गए। दोनों की रिपोर्ट पोजेटिव मिली है। बताया जा रहा है कि अब तक इस वायरस के राजस्थान में कुल तीन केस ही मिले हैं।