तीन सांसद ऐसे जिनका पुलिस महकमे से सीधा जुड़ाव, तीनों सांसद कांग्रेस से
RNE, STATE BUREAU .
राज्य से जो 25 सांसद चुने गये हैं उनमें से तीन सांसद ऐसे हैं जिनका पुलिस महकमे से सीधा जुड़ाव है। दो सांसद तो सीधे सीधे पुलिस सेवा से आये हुए हैं तो एक सांसद पुलिस की नोकरी करने वाले की पत्नी है। एक तो ऐसे हैं जिन्होंने कांस्टेबल से सांसद बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं एक कांस्टेबल की पत्नी सांसद बन गई है। ये भी संयोग है कि तीनों कांग्रेस से सांसद बने हैं।
राज्य के पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी रहे हरीश मीणा दूसरी बार सांसद बने हैं। प्रदेश की सबसे युवा सांसद संजना जाटव भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीती है। संजना के पति राज्य की पुलिस में कांस्टेबल है।
वहीं बाड़मेर से सांसद चुने गये उम्मेदाराम बेनीवाल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहे हैं। वे 1995 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल लगे और लगभग 10 साल सेवाएं दी। हरीश मीणा डीजीपी से सेवानिवृत्त होने के बाद दौसा सांसद चुने गये। बाद में दो बार विधायक व इस बार फिर सांसद बने हैं।